मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत से उत्साहित निर्वाचन आयोग ‘बहुत जल्द’ केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी सरकार पाने के हकदार हैं।
जम्मू-कश्मीर की विभिन्न सीट पर मतदान प्रतिशत और विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि संसदीय चुनावों में लोगों की भागीदारी से निर्वाचन आयोग बहुत उत्साहित है।
उन्होंने कहा, ‘लोग – युवा, महिलाएं खुशी-खुशी बड़ी संख्या में (मतदान के लिए) निकल रहे हैं।
लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हो रही हैं, लोग भाग ले रहे हैं।’ मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘वे अपनी सरकार पाने के हकदार हैं। हम बहुत जल्द ही वह प्रक्रिया शुरू करेंगे.. ऐसा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
पीओके को आवंटित सीट को छोड़कर, विधानसभा सीट 83 से बढकर 90 हो गई है।