जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग में नवनियुक्त पंचायत सचिवों को नियुक्तपत्र वितरित किए और उनसे अपील करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी धन का सदुपयोग किया जाए।
जम्मू में शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) में आयोजित एक कार्यक्रम में 20 नवनियुक्त पंचायत सचिवों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें से 10 को जम्मू तथा 10 को कश्मीर संभाग में नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त लोगों को बधाई देते हुए अब्दुल्ला ने उन्हें सरकार और लोगों के बीच विश्वास को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही, हालांकि इसमें चुनौतियां भी थीं। कठिनाइयों के बावजूद, हमने सुनिश्चित किया कि प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।’’ पंचायत चुनावों के महत्व के बारे में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने स्थानीय शासन में जनता की उच्च-स्तरीय भागीदारी की ओर इशारा किया।