बिहार के गोपालगंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक भाई ने ही अपने सौतेले भाई का गला काटकर हत्या कर दी. बचाने आई सौतेली मां को भी आरोपी ने घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि सौतेला भाई थाने में शिकायत को लेकर बहुत नाराज था जिसकी वजह से उनसे इस वारदात को अंजाम दिया है. जमीनी विवाद के चलते दोनों सौतेले भाईयों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.
दोनों जमीन के विवाद के मामले में शनिवार को जनता दरबार में गए थे जहां पर दूसरे शनिवार को पूरे कागजात के साथ दोनों को बुलाया गया था. दोनों जब वापस आ रहा थे तो जगरनाथा और उसके अन्य साथियों ने बृजलाल को जान से मारने की धमकी दी. बृजलाल चुपचाप घर वापस आ गया. रात के समय में जगरनाथा सिंह, छोटू सिंह, मोटू सिंह और उनके अन्य 4- 5 साथी बृजलाल के घर पहुंच गए. सभी के पास धारदार हथियार थे.
जगरनाथा ने बृजलाल को घर में ढूंढा, लेकिन वह जान बचाकर छत से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान जगरनाथा और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इस निर्मम हत्याकांड की वजह से गांव के लोगों में काफी रोष है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आश्वासन दिया है कि वह आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.