सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान साथ में बहुत कम ही नजर आते हैं। दोनों सुपरस्टार्स के इतने सालों के करियर में बहुत गिने चुने मौके रहे हैं जब दोनों ने एक साथ आने का फैसला लिया, लेकिन जब भी दोनों साथ में पर्दे पर दिखे तो तूफान मच गया। थिएटर्स हाउसफुल हो गए और लोग टीवी के सामने टकटकी लगाए बैठे नजर आए। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी एक बार सलमान और शाहरुख साथ नजर आ चुके हैं।
बिग बॉस में साथ नजर आए थे दोनों स्टार्स
यह तब की बात है जब सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज हुई थी। साल 2015 में जब शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ बिग बॉस की स्टेज पर थे तब दोनों ने एक गेम खेला। इस खेल में दोनों को एक दूसरे को बोर्ड पर लिखा नाम दिखाना था, फिर जिसने नाम देखा वो एक्ट करता और जिसने बोर्ड दिखाया वो इस नाम को गेस करता।
जब शाहरुख ने की सलमान की मिमिक्री
पहले शाहरुख खान ने बोर्ड पर लिखा ऋतिक रोशन का नाम सलमान खान को दिखाया और सलमान खान ने ऋतिक की एक्टिंग की। शाहरुख खान ने फौरन ही यह नाम गेस कर लिया। इसके बाद बारी थी सलमान खान की, उन्होंने एक बोर्ड शाहरुख खान की तरफ फ्लॉन्ट किया जिस पर सलमान खान का नाम लिखा था। इसके बाद शाहरुख खान ने सलमा खान की एक्टिंग की और दबंग खान का रिएक्शन देखने वाला था।
सलमान ने की शाहरुख खान की एक्टिंग
खेल आगे बढ़ा और फिर सलमान खान इस वीडियो में शाहरुख खान की मिमिक्री करते नजर आए। दोनों ने इस गेम को खूब एन्जॉय किया और यह क्लिप फिर एक बार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान अब जल्द ही फिर एक बार साथ में नजर आएंगे। ‘पठान’ के बाद दर्शक अब दोनों को ‘टाइगर-3’ में साथ देख पाएंगे। वहीं दोनों को मिलाकर फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी सुर्खियों में है।