उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है। तीनों दोस्त जन्मदिन की पार्टी मानकर घर लौट रहे थे। डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र मंगलवार रात तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमे कस्बा शाही के मोहल्ला हसनपुर निवासी ताजीम (22), नेहरू नगर के कामरान (23) और वलीनगर के सोनू (22) व जुनैद (22) की मौत हो गई है। तीनों दोस्त कामरान का जन्मदिन मनाने गए थे। पार्टी मानकर सब लौट रहे थे। तभी सीबीगंज-मथुरापुर के बीच हादसा हो गया।
हादसे के बाद चालक डीसीएम को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। देर रात युवकों के परिजन समेत शाही के काफी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। कामरान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
पठान परिवारों के हमउम्र युवक आपस में दूर के रिश्तेदार और गहरे दोस्त थे। कामरान बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले मिराज अली का इकलौता बेटा था। दिन में कामरान परिवार के साथ व्यस्त रहा। शाम को दोस्तों के साथ चला गया था।