उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सूचना आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनता को त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से न्याय मिलना लोकतंत्र की कसौटी है। योगी ने शुक्रवार को यहां राजधानी के गोमतीनगर स्थित आरटीआई भवन में राज्य सूचना आयोग की शिकायतों एवं अपीलों की ई-फाइलिंग एवं ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप की शुरुआत की।

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ”लोकतंत्र की ये कसौटी है कि जनता का शासन है तो जनता को त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से न्याय मिले। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था मिल सके, पारदर्शी शासन की व्यवस्था केवल भाषणों का मुद्दा न बनें बल्कि व्यावहारिक धरातल पर भी उसे हम सब देख सकें।”

योगी ने कहा कि ”आज के परिप्रेक्ष्य में कार्यों के निस्तारण, भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश और समयबद्ध तरीके से योग्‍यता के आधार पर किसी भी कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के लिए तकनीक अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। तकनीक का उपयोग करके किसी नागरिक के जीवन को हम एक नई राह दिखा सकते हैं।” जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सूचना आयोग को अपने नवीन सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप के लिए बधाई देते हुए कहा कि ”तकनीक का उपयोग करके हम किसी व्यक्ति के जीवन में सुगमतापूर्वक परिवर्तन ला सकते हैं।’

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद दौरे पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की सनातन धर्म पर की जा रही विवादित टिप्पणी के संबंध में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की मति भंग हो गई है भगवान उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शिकोहाबाद में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए राजनीतिक नेताओं द्वारा धर्म और भगवान के नाम पर की जा रही अलग-अलग टिप्पणियों के संबंध में जवाब देते हुए कहा कि आजकल हिंदू धर्म और देवी देवताओं पर अलग-अलग टिप्पणी करके चर्चा में बना रहना चाहते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights