यूपी में विधायकों व नेताओं पर जबरन कब्जा के आरोप अब आम बात हो गई। दरअसल, सपा विधायक मनोज कुमार पांडे पर आरोप लगा है कि वह पेट्रोल पंप लगाने के लिए जनता की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। यही नहीं जनता ने उग्र होकर आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला करते हुए DM कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के ऊंचाहार ग्राम पूरे टांघन चिचोली का है। जहां के पीड़ितों का आरोप है कि वह सपा विधायक की दबंगई और दहशत से सभी परेशान हैं, उनकी कमजोरी का विधायक फायदा उठा रहे हैं। पेट्रोल पंप लगाने के लिए विधायक जबरन दलितों की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए पीड़ित ने कई वर्षों से शिकायत पत्र देते चले आ रहे है, लेकिन जबरन जमीन पर JCB चलाकर जमीन बराबर करने पर मामले ने तूल पकड़ लिया।


‘जमीन हमें बैनामा कर दो…

पीड़ित ने बताया की विधायक ने कहा हम पेट्रोल पंप लगवाएंगे एक-एक मीटर जमीन हमें बैनामा कर दो तभी हम तुम्हारी जमीन से कब्जा हटा लेंगे, हम सब दहशतगर्दी एक-एक मीटर भूमि का बैनामा भी कर दिया फिर भी हमारे ऊपर बैनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं, बैनामा नहीं करोगे जमीन से हाथ धो बैठोगे, हमारा कब्जा नहीं हटेगा। 

कोई अधिकारी सुनने व कार्यवाही करने को तैयार नहीं
पीड़ितों की माने तो इसकी शिकायत जिला अधिकारी, तहसील, मुख्यमंत्री को पंजीकृत डाक से की है, किंतु विधायक की धमक और सत्ता की हनक से कोई अधिकारी सुनने व कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।  अपने हक की लड़ाई लड़कर हम न्याय मांगने को मजबूर हैं इसीलिए सभी पीड़ित विकास भवन कार्यालय के सामने बैनर लगाकर अनिश्चित काल के लिए धरना देने को मजबूर है। उन्होंने कहा अगर न्याय नहीं मिला तो हम सब यहीं पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर प्राण त्याग देंगे। 

अब ऐसे में पीड़ितों को कब न्याय मिलता है यह तो पता नहीं, लेकिन जनता के लिए सराहनीय कार्य करने वाले सपा विधायक दलित जनता से थोड़ी-थोड़ी जमीन लेने की भूल मनोज कुमार पांडे की किरकिरी जरुर कराती नजर आ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights