ओडिशा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अरविंद कुमार पाधी को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है जो कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी.वी. यादव की जगह लेंगे। विधि विभाग ने श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 की उपधारा 19 को लागू करते हुए बृहस्पतिवार देर रात अधिसूचना जारी कर पाधी की नियुक्ति को प्रभावी किया।
पिछले दिनों रथ यात्रा उत्सव के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति गिरने से 12 सेवक घायल हो गये थे। इस घटना के दौरान यादव की अनुपस्थिति को लेकर काफी आलोचना हुई जिसके बाद उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया। पाधी पहले भी श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक के रूप में कार्य कर चुके हैं।