आंवला में छेड़खानी के दोनों आरोपियों का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर कर दिया। हाफ एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। महिला के साथ छेड़छाड़ या किसी भी तरह की हिंसात्मक वारदात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में थाना आंवला पर धारा 74/352 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1)(द)(ध) व 3(2)(va) sc/st एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्तगण आमिर पुत्र आसिफ और सलीम पुत्र वसीम निवासी ग्राम रामनगर रोड, रोडवेज के पास कस्बा व थाना आंवला को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों से दौरान पूछताछ की गई। अभियुक्तों को साथ लेकर मोहल्ला विलायतगंज कस्बा व थाना आवंला स्थित मकबरा से असलहों की बरामदगी की गई।
अभियुक्तगण आमिर व सलीम द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने की कोशिश की। (पुलिस मुठभेड) में दोनों अभियुक्त घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से 2 तमन्चे 315 बोर व 2 फायर खोके 315 बोर बरामद किए गए। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी आंवला में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।