छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों पर जमकर हमला बोला।

अरविंद केजरीवाल ने भूपेश बघेल का नाम लिए बगैर कहा कि देश में आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, फिर भी लोगों को महंगी बिजली मिल रही है, जबकि दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है।

साइंस कालेज मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, साल 2000 में छत्तीसगढ़ बना था तो यहां के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ का विकास होगा। भगवान ने छत्तीसगढ़ को छप्पर फाड़कर दिया और यहां जंगल, नदियां, खेती, लोहा, कोयला सबकुछ है, लेकिन एक कमी है, ईमानदार अच्छा नेता व पार्टी छत्तीसगढ़ में नहीं है। यहां भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने काम किया होता तो 23 साल में चारों तरफ खुशहाली आ जाती और वे काम करते तो आम आदमी पार्टी को आने की क्या जरूरत थी।

उन्‍होंने आगे कहा, देश में आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। भाजपा को जब मौका मिला तो भाजपा ने और कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के आने के पहले कांग्रेस के समय टू-जी, काॅमनवेल्थ जैसे घोटाला हुआ, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद वहां पर खुशहाली है और दिल्ली तरक्की एवं विकास के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल रही है और अब एक साल से पंजाब में भी फ्री बिजली मिलने लगी है, जबकि छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, उसके बाद यहां के लोगों को महंगी बिजली दे रहे हैं और दिन में सात से आठ घंटे पावर कट भी होता है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते गारंटी देते हैं। एक साल पहले पंजाब में क्या स्थिति और अब जाकर देखिए वहां पर लोगों को फ्री बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा मिल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights