छोटे बच्चों को चॉकलेट खरीदकर देने वाले परिजन सावधान हो जाए। क्योंकि यूपी के कानपुर जिले में चॉकलेट ने एक 5 साल के मासूम की जिंदगी छीन ली है। बीते रविवार को गले की श्वास नली में टॉफी फंसने से पांच साल के बच्चे की तड़प पर मौत हो गई। बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लें गए, लेकिन सही इलाज नहीं मिल सका। सोमवार को जब मामला संज्ञान में आया तो पुलिस बच्चे के घर पहुंची।
बता दें कि पूरा मामला जिले के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस वन का है। यहां निवासी राहुल कश्यप सोफा कारीगर हैं। रविवार को उनके बेटे अविन्त (5) ने पड़ोस की दुकान से टॉफी ली थी। टॉफी खाते ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे ने परिजनों को इशारे में बताया कि गले में टॉफी फंसी हुई हुई है। उसे पानी पिलाया गया, लेकिन टॉफी गले के नीचे नहीं उतरी।
टॉफी खाने के बाद से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परेशान परिजन बच्चे को लेकर इस अस्पताल से उस अस्पताल लेकर घूमते रहे, लेकिन दोनों ही अस्पतालों में उसे इलाज नहीं मिल सका। इसके बाद परिजन उसे सर्वोदय नगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लें गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बर्रा चौकी इंचार्ज दीपक गिरी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इन्कार कर दिया है।