लोकसभा चुनाव 2024 का अभी पहला चरण हुआ है। इसके बाद 6 और चरणों का मतदान बाकी है। फिर 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। लेकिन परिणामों से पहले ही बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
भाजपा का लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले खाता खुल गया है। पार्टी ने गुजरात से पहली जीत दर्ज की है। सूरत में भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध जीते हैं।
दरअसल, नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है, जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल करते हुए भाजपा की जीत का खाता खोल दिया है।
इससे पहले सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द हो गया था, जिसके बाद अब बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए। ऐसे में बीजेपी इस सीट पर निर्विरोध जीत गई।
सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुने जाने के बाद अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। निर्विरोध चुने जाने पर मुकेश दलाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “आज मुझे विजेता घोषित किया गया है, इसलिए गुजरात और देश में पहला कमल खिल गया है। मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख को मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह पूर्ण बहुमत सरकार के गठन की दिशा में पहला कदम है।”
बता दें कि सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के सामने अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए, जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था। बीजेपी ने कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे।
सूरत के इतिहास में निर्विरोध चुनाव जीतने वाले मुकेश दलाल पहले सांसद बने हैं। बता दें कि मुकेश बीजेपी के प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल के करीबी और विश्वस्त माना जाता है। मुकेश दलाल सूरत बीजेपी के महासचिव हैं। मोढ वणिक समुदाय से आने वाले मुकेश दलाल वर्तमान में एसडीसीए समिति के सदस्य हैं। वहीं सूरत नगर निगम (एसएमसी) के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भी रह चुके हैं।