माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के जेल के अंदर पत्नी निखत अंसारी से गैर कानूनी तरीके से मिलन कांड के मामले में विधायक अब्बास अंसारी समेत 5 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसमें विधायक की पत्नी निखत के वाहन चालक, चित्रकूट के सपा नेता और कैंटीन के सप्लायर भी शामिल हैं। इसी कार्रवाई को लेकर लखनऊ और चित्रकूट की पुलिस टीम स्थानीय 2 मददगार के आवास पर छापा डाला, लेकिन दोनों नहीं मिले, जिस पर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
दरअसल, आज चित्रकूट पुलिस और एसओजी टीम छापेमारी कर सपा नेता और केंटीन के सप्लायर को पकडऩे गई थी। पुरानी बाजार में सपा नेता फराज खान के आवास पर पुलिस टीम पहुंची। दुकान व घर में किसी पुरुष सदस्य के न मिलने पर पुलिस ने शक के आधार पर दुकान के दरवाजे का ताला खुलवा कर जांच की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। सपा नेता व उसके पिता के घर व दुकान में न होने से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी प्रकार पुलिस ने जेल कैंटीन के पूर्व सप्लायर नवनीत के आवास पर भी पहुंची, लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लगभग एक साल पूर्व का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।
SP अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जेल प्रकरण मामले के दर्ज मुकदमे में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निखत के वाहन चालक नियाज, सहयोगी शहबाज आलम के अलावा चित्रकूट निवासी सपा नेता फराज खान व कैंटीन के सप्लायर नवनीत सचान पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पहले से दर्ज मुकदमों की धाराओं में गैंगस्टर की धारा बढ़ाई गई है। जो जेल से छूटने के बाद यह फिर से गैंग संचालित कर रहे थे जो इनके खिलाफ कोई भी शिकायत करने से डर रहा था जिसके क्रम में पुलिस ने कर्वी कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है और साक्ष्य संकलन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि बीते दस फरवरी 2023 को डीएम अभिषेक आनंद व तत्कालीन एसपी वृंदा शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर जिला जेल में छापा डाला था। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी निखत बानो को गैर कानूनी तरीके से एक जिलाधिकारी के कक्ष में मिलते पकड़ा था। इसके बाद निखत व उसके वाहन चालक को भी जेल भेजा गया था। इसी मामले में जांच के दौरान पता चला था कि सपा नेता फराज खान व कैंटीन में सामग्री सप्लायर नवनीत का जेल में अधिकारियों व विधायक से उसकी पत्नी को मिलाने व महंगे गिफ्ट दिलाने में सहयोग रहा है। इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेजा गया था। हाल ही में दोनों जमानत पर रिहा हैं। निखत बानो की भी जमानत हो चुकी है। इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इस घटना के बाद चित्रकूट जेल से विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल भेज दिया गया था। इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, वार्डर को भी महंगे गिफ्ट लेने, नकदी लेने व नियमों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में लखनऊ जेल भेजा गया था।