रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामनगरी अयोध्या धार्मिक पर्यटन का हब बन चुकी है। भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चार माह पूरे हो गए हैं। इन चार माह में रामलला के दरबार में दो करोड़ 12 हजार श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके हैं।
2022 में पूरे साल में 2.21 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आए थे। काशी के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या ही आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, काशी विश्वनाथ धाम में पिछले चार माह में तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। 23 जनवरी को भव्य मंदिर आम भक्तों के लिए खोला गया। पहले दिन ही भक्तों ने रामलला के दर्शन का रिकॉर्ड बना दिया था। 23 जनवरी को चार लाख भक्तों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई थी।
रामनवमी के बाद से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या घटी, लेकिन अब छुट्टियों के दिन शुरू हो गए हैं तो लोगों के लिए पहली पसंद अयोध्या बन रही है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन बृहस्पतिवार को 1.35 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।