सपा के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ लोग उनके बयानों का विरोध कर रहे हैं। जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई लोग उनके समर्थन में भी हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद के बयानों को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद का व्यक्तिगत बयान है, पार्टी का नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसी कारण इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। शिवपाल ने मंगलवार को वाराणसी में एक समारोह से लौटते हुए वाराणसी-लखनऊ हाईवे स्थित बक्शा विकास खंड के महिमापुरडीह गांव के पास आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। बताते चलें कि इससे पहले भी वह विवादित बयान को स्वामी प्रसाद का व्यक्तिगत बयान बता चुके हैं।
रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की बजाय पार्टी ने उनका कद बढ़ा दिया है। मौर्य के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच अखिलेश यादव ने सोमवार को सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, “हम भगवान श्रीराम के विरोध में नहीं हैं और न ही रामचरितमानस के, लेकिन जो चौपाई है उसे कोई पढ़कर सुनाए।” अखिलेश यादव ने कहा कि वो सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी कहेंगे कि वो ये चौपाई पढ़कर सुनाएं। वो धार्मिक जीवन से राजनीतिक जीवन में आए हैं। सीएम से सदन में पूछूंगा कि हम शूद्र हैं या नहीं।