उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश खून में लथपथ एक बाग में पड़ी मिली।  सूचना मिलते ही बगल के गांव में रह रहे परिजन रोते-पीटते उसके शव के पास पहुंच गए वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  परिजनों ने हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया है।

आप को बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के फुलवरिया शाहपुर के भेसरी गांव के पास की है।  जहां पर राजा बाबू नाम के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी जाती है और शव को गांव के पास ही एक बाग में खून में लथपथ अवस्था में छोड़कर मौके से हत्यारे फरार हो गए । परिजनों का आरोप है कि उसके रिश्तेदारों से 20 साल से जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते उन्होंने उसके जवान बेटे की निर्मम हत्या कर की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम हत्या के हर पहलू को सुलझाने में जुट गई है।

वहीं एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि परिजनों ने आठ लोगों के नाम तहरीर दी है वही हत्या का कारण भी खोजा जा रहा है। हथियारों की तलाश भी शुरू कर दी गई है जिससे हत्या का पूरी तरीके से खुलासा हो सके।  वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब देखना है आगे पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights