केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि चक्रवात बिपारजॉय से निपटने के लिए 1.1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने से लेकर पेड़ों की छंटाई और बच्चों के लिए झूलों सहित आश्रय गृहों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने जैसे कदमों के साथ नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरी दुनिया के सामने अब तक का सबसे अच्छा आपदा प्रबंधन मॉडल पेश किया है। चक्रवात ने पिछले बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ तट पर जखौ के पास दस्तक दी थी।