घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है। इसके चलते नॉर्दर्न रेलवे की करीब 33 ट्रेन देरी से चल रही हैं।

इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 1 से लेकर करीब 7 घंटे तक की देरी से यह ट्रेन है चल रही हैं। नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्षेत्र में 33 ट्रेन देरी से आ रही हैं।

मिली लिस्ट के मुताबिक 1- 22435 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस – 06.30,
2 – 22425 अयाध्या कैंट-आनंदविहार वंदे भारत – 06.30,
3 – 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी – 07.00,
4 – 12001 रानीकमलापति-नई दिल्ली शताब्दी – 03.30,
5 – 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस –
6 घंटे की देरी से चल रही हैं। ये वो प्रमुख ट्रेन है की काफी लेट चल रही हैं।

अन्य ट्रेनें भी कई घंटो की देरी से चल रही हैं। कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे,लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights