उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। सूरजपुर थाना इलाके में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मलबे में 8 बच्चे दबे गए, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने फौरन आनन-फानन में सभी बच्चे को मलबे से निकालकर पास के अस्पताल भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन बच्चे के मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल 5 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा जब हुआ, उस वक्त वहां बच्चे खेल रहे थे।
दीवार गिरने की घटना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव का है।बताया जा रहा है कि यहां के निवासी सगीर के ही परिवार और उसके रिश्तेदार के 8 बच्चे खेल रहे थे, और जब दीवार गिरी तो मलबे में दब गए।
हादसे को लेकर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश ने बताया, “ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 3 बच्चों की मौत हो गई। मौके पर खेल रहे कुछ बच्चे मलबे में दब गए। 3 बच्चों की मौत हो गई और बाकी बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।”
इधर, एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया, “निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दब गए। डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया और 5 का इलाज चल रहा है।पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।”
हादसे में घायल बच्चों की पहचान आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11) और समीर (15) के रूप में की गई है, जबकि मृतकों की पहचान आहद (4), आदिल (8) और अलफिजा (2) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।