ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में एक बच्ची की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची चौथी मंजिल पर खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की टूटी रेलिंग से गिरकर मौत हो गई। निवासियों का आरोप है कि अपार्टमेंट में मरम्मत के लिए कई बार अथॉरिटी अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। जिसके चलते तीन साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गई।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 के आरडब्ल्यूए के महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि गुरुवार देर शाम को तीन साल की बच्ची तन्नू अपने परिजनों के साथ बगल के फ्लैट में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गई थी। बच्ची अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बालकनी में खेल रही थी। बालकनी की रेलिंग टूटी होने के कारण बच्ची अचानक सीधे नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता रजनीश और अपार्टमेंट के लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पास के सेक्टर पाई-3 के यथार्थ अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
दीपक ठाकुर ने बताया कि सेक्टर में प्राधिकरण की ओर से 40 मीटर के फ्लैट शिव शक्ति अपार्टमेंट के नाम से बनाए गए हैं, जिसमें कई जगह रेलिंग टूटी हुई है। इसके अलावा दीवारों पर भी कई दरारें हैं। इसकी शिकायत कई बार अथॉरिटी अधिकारियों से की जा चुकी है। हर बार काम कराने का आश्वासन दिया गया, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में मेंटेनेंस का काम कराने के लिए वह खुद कई बार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत के बाद से निवासियों में गुस्सा है। निवासियों ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।