बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर गौशाला में सो रहे एक दिव्यांग किसान की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
गौशाला में सो रहे दिव्यांग की गला रेतकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगहा गांव की है। मृतक की पहचान मगहा गांव निवासी लक्ष्मी निवास सिंह के रूप में हुई है। वह दिव्यांग थे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी सिंह सब्जी की खेती कर सब्जी का व्यापार करते थे। वह रोज अपने बथान में ही सोया करते थे। शुक्रवार की रात को भी वह वहां पर सोए हुए थे तभी अपराधियों ने गला रेतकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। शनिवार सुबह जब परिजन वहां पर पहुंचे तो लक्ष्मी सिंह का गर्दन रेता हुआ है और वो मृत पड़ा हुआ है। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
गांव में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। एसडीपीओ का कहना है कि एक व्यक्ति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दिव्यांग किसान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं, हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।