उन्नाव में गोवंश तस्करों के हौसले काफी बुलंद है। मुखबिर की सूचना पर गोवंश पशुओं से लदे ट्रक का पीआरबी जवान पीछा कर रहे थे। गो तस्कर ट्रक रोकने की जगह पीआरबी वाहन में टक्कर मारते हुए भागने के फिराक में थे। बाद में गो तस्कर ट्रक खड़ा करके भाग रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया। इस समय को तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक को तस्कर को गोली लगी। जबकि दूसरा फरार हो गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल गो तस्कर को अस्पताल भेजा गया है। मामला सफीपुर वाली क्षेत्र का है।
न्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 को सूचना मिली कि देवरामऊ जंगल में पशुओं को ट्रक में लादा जा रहा है। सूचना मिलने पर पीआरबी 6597 मौके पर पहुंची। भाग रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने पीआरबी में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली क्षेत्र के भट्टाचार्य मोड़ सराय अख्तियारपुर के पास ट्रक खड़ा करके गो तस्कर भागने लगे। पकड़ने के दौरान गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जाबिर पुत्र कासिम निवासी तेतारपुर थाना बाजार शुकुल अमेठी के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। एक गो तस्कर भागने में सफल रहा।
क्षेत्राधिकारी सफीपुर अरविंद चौरसिया ने बताया कि मुठभेड़ आज 8.30 बजे हुई है। जिसमें जाबिर को गोली लगी है। उसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके से एक ट्रक में 22 गोवंशीय पशु बरामद हुए हैं। 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ है। फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीमें लगाई गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।