हरियाणा के रोहतक में पलोटरा गैंग और राहुल बाबा के बीच गैंगवार हुई है। दोनों ही गैंग के बीच शराब के ठेके पर जोरदार फायरिंग हुई। रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में 3 की मौत हो गई। 2 लोग बुरी तरह घायल हैं। बता दें कि मरने वालों में एक गैंगस्टर पलोटरा का छोटा भाई भी शामिल है। घटना के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
तीनो मृतक रोहतक के बोहर गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान 37 वर्षीय अमित नांदल, 30 वर्षीय जयदीप और 28 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। गोलीबारी में गांव बोहर का ही रहने वाला 29 वर्षीय अनुज और रोहतक के आर्य नगर का रहने वाला 32 वर्षीय मनोज गोलीबारी में घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग और SFL की टीम भी मौके पर पहुंची।