गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को बुधवार को दिल्ली पुलिस भारत लेकर आई है। गैंगस्टर दीपक फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर लाया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एफबीआई के अधिकारी दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह दीपक बॉक्सर को लेकर तुर्की से कनेक्टिंग फ्लाइट होते हुए दिल्ली पहुंचे। अमरीकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से देश के टॉप-10 गैंगस्टर में शामिल दीपक को मैक्सिको से गिरफ्तार किया गया था।
गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ्तर में ले जाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बॉक्सर को 2 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी।
स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि गृह मंत्री के निर्देश पर भगोड़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित कार्रवाई के जरिए पहली बार है जब किसी अपराधी को मैक्सिको जैसी जगह से भारत वापस लाया गया है। दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइंस में एक बिल्डर की हत्या समेत कई जघन्य मामलों में फरार चल रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से देश के शीर्ष दस गैंगस्टरों में शुमार दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर को मैक्सिको के पास गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मेक्सिको में उसकी तलाश कर रही थी। गैंगस्टर दीपक के सिप पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था।
आपको बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में बॉक्सर की तलाश की जा रही थी। दीपक बॉक्सर काफी दिनों से देश से बाहर था। रोहिणी अदालत में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था। इसके अलावा भी दीपक पर कई मामले दर्ज हैं।