अमेरिकी अभियोजक जोशुआ स्टीनग्लास ने जूरी से कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुप्त धन मामले में अभियोजन पक्ष ने साबित कर दिया है कि ट्रंप चुनाव कानूनों के उल्लंघन के दोषी हैं।
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने वयस्क फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 2006 में उनके बीच हुए यौन संबंध के बारे में सार्वजनिक नहीं करने लिए कथित गुप्त धन भुगतान से संबंधित व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की।
ट्रंप पर यह भी आरोप है कि 2016 के चुनाव से पहले उन्होंने चुप्पी साध ली।
सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने आरोपों और डेनियल्स के साथ कोई संपर्क होने से इनकार किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को अंतिम दलील देते हुए अभियोजक ने कहा कि यह साबित हो गया है कि ट्रंप ने चुनाव कानून का उल्लंघन करने, सहायता करने या छिपाने का प्रयास किया था।
रिपोर्ट में अभियोजक के हवाले से कहा गया है कि स्टीनग्लास ने कहा कि एक साजिश थी। अभियोजक की समापन बहस लगभग पांच घंटे तक चली।
अभियोजक ने जूरी को बताया कि इस बात के बहुत सारे सबूत हैं कि यह भुगतान डेनियल्स को किया गया था।
जूरी बुधवार को न्यायाधीश जुआन मर्चन के 12-सदस्यीय जूरी को निर्देश देने के बाद इस बात पर विचार-विमर्श शुरू करेगी कि ट्रंप को दोषी ठहराया जाए या नहीं। सुनवाई के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि मुकदमे में ‘धांधली’ हुई है।