गाजियाबाद नगर निगम के अधिकरियों की लापरवाही के चलते दिल्ली के कूड़े को गाजियाबाद के डंपिंग यार्ड में चोरी छुपे डाला जा रहा है। शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल ने सूचना के आधार पर मोरटा स्थित प्लांट पर छापा मारकर तीन ट्रक पकड़े और कुछ देर बाद प्लांट पर जा रहे छह और ट्रक पाइपलाइन रोड से पकड़े गए। सभी नौ ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इस संबंध में नगर निगम की ओर से थाना नंदग्राम व मुरादनगर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जल्द छानबीन शुरू करेंगे।

महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गाजियाबाद नगर निगम के प्लांट पर बाहरी गाड़ियां आकर कूड़ा डाल रही हैं। महापौर शुक्रवार दोपहर अचानक नंदग्राम स्थित कूडा प्लांट पर पहुंचीं तो पास में तीन ट्रक खड़े मिले, जिन पर एमसीडी लिखा था। महापौर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ट्रकों को थाना मुरादनगर भिजवाया। उसके बाद सूचना मिली की राजनगर एक्सटेंशन के रास्ते कुछ बाहारी ट्रक कूड़ा लेकर आ रहे हैं। महापौर मौक पर पहुंची और एमसीडी के ही छह और ट्रकों को पकड़ा।

इस दौरान कुछ ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गए जबकि तीन को पकड़ लिया गया। इन सभी ट्रक को थाना नंदग्राम भिजवाया। महापौर खुद थाना नंदग्राम जाकर बैठ गईं। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे लंबे समय से यहां कूड़ा डालने आ रहे हैं। महापौर ने आरोप लगाया कि निगम का प्लांट जो कंपनी चला रही है, वही दिल्ली से कूड़ा मंगवा रही है। महापौर ने नगरायुक्त को कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमके सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए हैं। नगरायुक्त का कहना है कि प्लांट की निगरानी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी है। बाहर से यहां कूड़ा आने का अर्थ है कि यह उनके संज्ञान में है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights