गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में शनिवार सुबह सबसे पहले एक केमिकल फैक्ट्री में आग फैली। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता धमाके होने लगे। यहां फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्राम धमाकों के साथ फटने लगे। आग की इस भीषणता को देखते हुए आस-पास की करीब 12 फैक्ट्रियां खाली करा दी गई हैं। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल खुद मौके पर हैं उन्होंने बताया कि केमिकल के आग पकड़ने के बाद फायर फाइटरों के लिए लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। यह घटना ए-3 इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। यहां तीन फैक्ट्रियां जल गई हैं। दोपहर तक तीन कर्मचारी लापता थे इनके अंदर फंसा होने की आशंका है। जिस वक्त आग लगी फैक्ट्री के अंदर 50 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। दोपहर तक आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया था। यही माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। दमकलकर्मियों की टीमों ने कुछ हद तक लपटों पर काबू पा लिया था लेकिन दोपहर तक आग धधक रही थी। फिलहाल फैक्ट्री के अंदर लाखों रुपये की क्षति होने की आशंका है। अच्छी बात ये है कि सभी वर्कर समय रहते बाहर निकल गए और दोपहर तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।