यूपी के कानपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिले के कल्याणपुर इलाके में भाजपा नेत्री की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी मौत हो गई।

गलत इंजेक्शन देने से बिगड़ी हालत 
बेटे कृष शुक्ला ने बताया कि घबराहट होने और पैर सुन्न होने की समस्या पर उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। दोपहर करीब 2 बजे मां को परेशानी हुई, तो कल्याणपुर आवास विकास स्थित अर्शिया अस्पताल ले गए थे। आरोप है कि अस्पताल में उन्हें गलत इंजेक्शन देने से उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने करीब 5 बजे के आसपास मां को वहां से ले जाने के लिए कह दिया था। उनका शरीर शिथिल पड़ चुका था और कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। 

स्वजन ने किया हंगामा 
बता दें कि भाजपा नेत्री के परिवार में बेटे कृष शुक्ला के अलावा तीन बेटियां रिचा, तृप्ति और नैंसी हैं। भाजपा नेत्री की मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन के अतिरिक्त कई अन्य लोग अस्पताल में इकट्ठे हो गए। फिर अस्पताल में सभी ने जमकर हंगामा किया। 

अस्पताल संचालक ने फोड़ा सिर 
इस मामले को लेकर बेटियों का कहना है कि अस्पताल ने उन्हें मां की डेडबॉडी को जिंदा बताकर सौंप दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो अस्पताल संचालक ने स्टाफ के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। उनका सिर फोड़ दिया। साथ ही बदसलूकी भी की। 

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेगी आगे की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही पनकी रोड चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे वहां पहुंच गए और सभी को समझा-बुझा कर शांत कराया। सूर्य प्रकाश दुबे ने बताया कि स्वजन से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई होगी। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights