उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के ओल्ड कटरा मार्केट में 19 मार्च की रात बमबाजी करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि तीनों युवक अपनी गर्लफ्रेंड के मोहल्ले के लड़कों को डराने के लिए इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 बम भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अनदान, अब्दुल्ला और मंजीत शामिल हैं।

घटना का CCTV फुटेज हुआ था वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 मार्च की रात करीब 2 बजे बाइक पर सवार 3 युवक ओल्ड कटरा मार्केट के अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर बम फेंककर फरार हो गए थे। बमबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गर्लफ्रेंड के मोहल्ले के लड़कों को डराने के लिए किया था हमला
पुलिस की पूछताछ में बीए के छात्र अनदान ने बताया कि वह ओल्ड कटरा में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था, लेकिन वहां के कुछ लड़के उसका विरोध करते थे और उसे इलाके में आने से मना करते थे। अनदान ने बताया कि इन्हीं लड़कों को डराने के लिए उसने अपने 2 दोस्तों मंजीत और अब्दुल्ला के साथ बमबाजी करने का प्लान बनाया था। वहीं अनदान ने यह भी बताया कि 19 मार्च की रात वह और उसके दोस्त शराब पी रहे थे, तभी उन्हें ख्याल आया कि इन लड़कों को डराने के लिए बमबाजी की जाए। इसके बाद तीनों ने तय किया कि बमबाजी ओल्ड कटरा में ही करेंगे। शराब के नशे में उन्होंने बाइक से बाजार पहुंचे और अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर 3 बम फेंक दिए। इसके बाद वे बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

वारदात के बाद इलाके में मची हलचल
वारदात के बाद अगले दिन सुबह शिवम साहू नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 बजे तेज धमाकों की आवाज आई, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। शिवम ने कहा कि मैंने बाहर आकर देखा तो सड़क पर सन्नाटा था और सामने वाले प्लॉट से बारूद की गंध आ रही थी। धुआं उठ रहा था। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो बमबाजी की जानकारी हुई।

CCTV फुटेज से हुआ घटना का खुलासा
सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि 19 मार्च की रात करीब 2 बजे एक बाइक पर 2 युवक जाते हुए नजर आए, जबकि बाइक के पीछे एक युवक पैदल आ रहा था। इस युवक ने दुकान के शटर पर 3 बम फेंके और फिर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर मामले की जांच की और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। अब पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights