बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी सुभाष यादव की पुत्री प्रिया (12) और प्रीति कुमारी(10) शिशवा बहियार की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों पानी से भरे के गड्ढे में गिर गई, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जब ये बहनें घास लेने के लिए जा रही थी तो इस दौरान हादवे के किनारे बने गड्ढे को पार करने के दौरान छोटी बहन प्रीति गड्ढे में गिर गई। इसके बाद बड़ी बहन प्रिया ने निकालने के लिए गड्ढे में छलांग लगा दी। फिर दोनों ही डूब गई और उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के समय उसकी मां अपने मायके में थी। जबकि पिता खगड़िया बाजार किसी काम से गए हुए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। सर्किल अफसर अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतका के आश्रित को अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके साथ ही खगड़िया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।