बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 को अकेले लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर की है। उन्होंने यह लिखा है कि BSP के समर्थन के बिना कुछ पार्टियों की दाल नहीं गलेगी।
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव में BSP किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। इसके बावजूद आए दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि BSP के बिना कुछ पार्टियों की सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि BSP को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।”
उन्होंने आगे लिखा, “सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों और उपेक्षितों के हित और कल्याण को मद्देनजर रखते हुए BSP का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आम चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से जरूर सावधान रहें।”