मुजफ्फरनगर के जंगल में चारा लेने गए चचेरे भाई-बहन के शव देर रात एक गड्ढे से बरामद हुए हैं। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने जबरन सब लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। विरोध कर रहे परिजनों रात 2:00 बजे तक थाने के बाहर हंगामा करते हुए धरना दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है।
मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में देर रात चचेरे भाई-बहन के शव मिलने से जमकर हंगामा हुआ। मृतकों के रिश्ते के चाचा सुमित के अनुसार गांव कटियारा की 17 वर्षीय स्वाति पुत्री स्वर्गीय तुलसीदास बुधवार शाम घास लेने के लिए खेत पर गई थी। स्वाति अपने साथ 11 वर्षीय चचेरे भाई प्रियांशु उर्फ गुड्डू को भी ले गई थी। काफी समय के बाद स्वाति और उसका भाई प्रियांशु नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई।काफी तलाश के बात बुधवार देर रात करीब 11 बजे दोनों के शव गांव के समीप स्थित पथेर गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले। भाई बहन के शव मिलने से गांव में हंगामा मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। आशंका जताई कि दोनों की हत्या कर शव पानी में फेंके गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्वाति के मुंह से और प्रियांशु के कान से खून बह रहा था। चरथावल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।