खलासी की प्रेमिका से बात करना ट्रक ड्राइवर को भारी पड़ गया। उसी ने गुस्से में आ कर ट्रक ड्राइवर की हत्या की थी। पुलिस ने 24 घंटे में ही इस मामले का खुलासा कर दिया है। इस संबंध में एसओ सरायलखंसी राजकुमार सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की हत्या उसी के साथी खलासी ने की थी।आपको बता दें कि गोरखपुर – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी शराब की दुकान के पास एक ट्रक में ट्रक ड्राइवर की खून से सनी लाश मिली थी।
इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर खलासी ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वो और ड्राइवर संतोष गोरखपुर के प्रभा कंस्ट्रक्शन की गाड़ी चलाते थे। जिस लड़की से वह बात करता था,उसी से ही ड्राइवर संतोष भी बात करने लगा। घटना के दिन जब संतोष सो रहा था तो उसने उसकी मोबाइल में उसकी और अपनी गर्ल फ्रेंड की बात की रिकॉर्डिंग सुन ली थी। इसी से नाराज हो कर उसने ट्रक ड्राइवर संतोष की हत्या कर दी थी। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा करके उसे जेल भेज दिया गया है।