पूर्व सांसद डा. कुंवर हरिवंश ने कहा कि वर्तमान समय में जितना घोर अपमान राजपूत समाज का हुआ है, उतना अपमान आजादी के 75 वर्षों के दौरान कभी नहीं हुआ। ठाकुरों और क्षत्रियों को लेकर जमकर जहर उगला जा रहा है। यह स्थिति सही नहीं है। क्षत्रिय इतिहास और महापुरुषों को लेकर गंदी सियासत की जा रही है।
कुंवर हरिवंश सिंह नोएडा के सेक्टर 62 स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जातीय संघर्ष कराने में उतराखंड में महक सिंह के भाषणों में ठाकुर, क्षत्रियों के प्रति जमकर जहर उगला था। राजनीतिक साजिशों में यह वीडियो को वायरल किया गया, जबकि मुख्यमंत्री ने तुरंत दोषियों की गिरफ्तारी कराई। जांच जारी है और दोषी जेल में है, लेकिन जेल में पिटाई कर अंग्रेजों की हूकूमत की तरह फिर माहौल बनाकर ठाकुर क्षत्रियों को अपमानित कर टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि जेल में पिटाई करने वाले जेलकर्मियों की गिरफ्तारी कर षड्यंत्रों का पर्दाफाश कराए। उन्होंने कहा कि हमारे देवी देवताओं पर धार्मिक ग्रन्थों टिप्पणी, महापुरुषों को अपमानित कर उनको जातियों मे बांटने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में सांसद, विधायकों के बड़े स्तर पर टिकट काटे जा रहे है। रियासत लेकर हमारे समाज को सियासत से बाहर करने की साजिश रची जा रही है, क्योंकि हमारे सांसद और विधायक सब चुप हैं। मौजूदा घटनाक्रमों से देश विदेश के क्षत्रियों में आक्रोश है। मुख्यमंत्री योगी जी की वजह सब चुप हैं। कभी सांसद ब्रज भूषण तो कभी आनंद मोहन को निशाना बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिह ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर टिप्पणी के बीच पूरे देश क्षत्रियों में जागरूकता दिखाई दे रही है। प्रभु श्रीराम के आदर्श पर हमे चलना है। बदायूं के दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि समाज जागरूक है। हमें युवाओं में जाग्रति लाकर अधिकारों के प्रति प्रयत्नशील बनाना है। विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने कहा कि क्षत्रिय महापंचायत में देशभर से जो उपस्थित दिखाई दे रही है वह समाज की जागरुकता का प्रतीक है। उन्होंने युवा संस्कार शिविर लगाने, रोजगार परक कार्यशाला का आयोजन करने पर जोर दिया। रोहतास सिह चौहान ने महापुरुषों पर हो रही गंदी सियासत का विरोध किया।
कार्यक्रम के आयोजक रोहतास सिंह चौहान, एन. पी. सिंह, के. पी. सिंह, नरेंद्र चौहान, रविन्द्र चौहान, विकास राणा, रुद्रप्रताप सिंह, नवीन राणा, एम. पी. सिंह हजारों लोग उपस्थित रहे। Noida News