सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर लगातार राजस्व बढ़ोतरी को लेकर है अग्रसर।सहारनपुर जनपद में शराब पीने वाले शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने अपनी आबकारी नीति में शराब पीने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है,आज रविवार 24 को क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या व 31 दिसंबर रात्रि को नववर्ष की पूर्व संध्या पर 10 बजे की जगह 11 बजे एक घण्टा ज्यादा समय तक शराब दुकाने खुली रहेगी, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने जानकारी दी कि शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है ,कि क्रिसमस के उत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 24-12-2023 तथा नये वर्ष के आगमन के एक दिन पूर्व दिनांक 31-12-2023 को मदिरा की समस्त फुटकर दुकानों से बिकी का समय प्रातः 10.00 बजे की जगह रात्रि 11.00 बजे तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया राजस्व बढोतरी को लेकर लगातार विभाग प्रयासरत है। अक्सर देखने मे आया है कि पर्व पर लोग देर रात्रि इधर-उधर से नकली शराब लेकर पीते हैं जिससे जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है। शराब का सेवन केवल सरकारी दुकान से ही खरीद कर करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights