2000 रुपए के नोटों को आरबीआई ने वापस लेने का फैसला लिया है। 30 सितंबर के बाद 2000 रुपए के नोट अमान्य हो जाएंगे। शुक्रवार शाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का आदेश जारी किया। आरबीआई की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। हालांकि मार्केंट में मौजूद नोट अमान्य नहीं होंगे। RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। यदि आपके पास भी 2000 रुपए के नोट है तो आप इसे बैंकों में जाकर बदल सकते हैं। अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं।
आरबीआई ने क्यों बंद किए 2000 के नोट
आरबीआई के इस फैसले के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर 2000 रुपए के नोटों को क्यों बंद किया? इस सवाल का जवाब है ‘क्लीन नोट पॉलिसी’। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है।
साथ ही कहा जा रहा है कि 2000 रुपए नोटों में जाली नोटों की भरमार हो गई है। कई लोग काला धन जमा करने के लिए इस नोट का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में इसे बंद करने का फैसला लिया गया।
2000 का बंद होने से आम लोगों पर क्या असर होगा?
2000 का नोट बंद होने से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि यह 2016 जैसी स्थिति नहीं होगी। क्योंकि तब 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया गया था। ये दोनों नोट उस समय में चलन में काफी अधिक थे। ऐसे में इसे बदलने के लिए लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ा था। लेकिन 2000 का नोट मार्केंट में पहले से ही कम है ऐसे में इस नोट को बदलने में ज्यादा परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी।
RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है।
सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे: RBI https://t.co/9qfSIwhPt5 pic.twitter.com/qILPthtwnU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
2000 रुपए के नोट को बदलने के लिए क्या करें?
– जिनके पास 2000 रुपए के नोट हैं, वो इसे बैकों में जमा करा सकते हैं।
– इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक की समयसीमा तय की गई है।
– 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपए के नोट को दूसरे नोटों से बदला जा सकेगा।
– 2000 रुपए के नोट को बदलने की सीमा 20000 रुपए तय की गई है।
– साथ ही लोग 2000 रुपए के नोट को अपने बैंक खातों में भी जमा करा सकते हैं।
– 23 मई 2023 से आरबीआई के 19 रिजनल ऑफिसेज में 20000 रुपए की लिमिट तक 2000 रुपये के बदले जा सकेंगे।
– आरबीआई ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट तत्काल रूप से नहीं जारी करने को कहा है।
– आरबीआई ने आम लोगों अपील की है कि वे 30 सितंबर 2023 तक समय निकाल 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कर लें या फिर उसे बैंक में डिपॉजिट कर लें।
अब बड़ा सवाल – नोट बदलने की समय सीमा 30 सितंबर है, इसके बाद क्या होगा है?
समय सीमा पूरी होने के बाद इन्हें आरबीआई के माध्यम से बदला जा सकता है। 30 सितंबर के बाद 2000 रुपये के नोट को बैंकों में एक्सचेंज/डिपॉजिट नहीं किया जा सकेगा।
Rs 2000 currency note will remain legal tender after 30th September too. RBI expects that 4 month time is enough for people to exchange notes with the banks. Most of the Rs 2000 notes that are in circulation will return to banks within the given time frame of 30th September. This… pic.twitter.com/zdQUDVhOKS
— ANI (@ANI) May 19, 2023
एक नजर 2000 रुपए के नोट के सफर पर
– 2016 की नोटबंदी के बाद छपना शुरू हुआ।
– 2017-18 में सबसे ज्यादा चलन में था 2000 रुपए का नोट
– 2017-18 में 2000 रुपए के 33630 नोट चलन में थे
– 2021 में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दो साल से 2000 रुपए के नोट की छपाई नहीं हुई
– RBI की रिपोर्ट ने वार्षिक रिपोर्ट में 2019-20 के बाद छपाई नहीं होने की बात सामने आई
– 2022 से बाजार में 2000 रुपए के नोट का चलन बहुत कम हो गया
– बैंक और एटीएम से भी 2000 रुपए के नोट मिलना मुश्किल हो गया था
– 19 मई 2023 को आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला लिया