प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) भागलपुर आने वाले हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं से देश के किसानों को ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 19वीं किस्त देंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी के बिहार आगमन पर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पटना में पोस्टर के जरिए पीएम मोदी पर हमला किया है और कई सवाल खड़े किए हैं. पोस्टर में लिखा है, “पूछती है जनता क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा.” 

यह पोस्टर पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा है. पोस्टर में बोल्ड अक्षर में लिखा गया है, “पूछती है जनता, क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा, मोदी जी मस्त मस्त.” पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह हाथों वाला कार्टून बनाया गया है. इसके साथ ही 2014 में जब पीएम मोदी बिहार आए थे तब उन्होंने एक जनसभा में बिहार को पैकेज देने की बात कही थी ऐसे में ‘बिहार को कितना दूं’ यह लिखकर तंज कसा गया है. साथ ही लिखा गया है कि 1.25 करोड़ देने का वादा भी फेल.

पोस्टर में किन-किन मुद्दों को दर्शाया?

पोस्टर में आरजेडी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कई मुद्दों को दर्शाया है. लिखा गया है, “महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी का वादा, “महंगाई कम कर दूंगा, पेट्रोल डीजल सस्ता कर दूंगा, 2022 तक किसानों की आय दुगनी कर दूंगा, 100 दिन में काला धन वापस लाऊंगा, देश से आतंकवाद खत्म कर दूंगा, देश को इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन कर दूंगा, हर खाते में 15 लाख रुपये डालूंगा, 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी बनाऊंगा, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत करूंगा, 2022 तक गंगा को साफ कर दूंगा, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दूंगा, 2022 तक हर भारतीय को पक्का मकान दूंगा, बौद्धिक कॉरिडोर का बिहार में निर्माण, एमएसपी लागू करूंगा, 2 करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार का वादा, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का वादा.” 

RJD नेता अरुण कुमार ने लगवाया पोस्टर

पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे आम जनता की तस्वीर लगाई गई है. पीएम के बगल में लिखा गया है मोदी जी मस्त-मस्त और जनता के पास लिखा गया है जनता है त्रस्त-त्रस्त. आरजेडी नेता भाई अरुण कुमार ने पोस्टर को लगवाया है जो पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं. हालांकि इस तरह का पीएम मोदी पर हमला आरजेडी की ओर से पहले भी किया गया है. चुनावी साल में आज पहली बार पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं तो आरजेडी ने एक बार फिर हमला बोला है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights