जानसठ। कस्बे की सीएचसी पर कोर पीसीआई जन कल्याण समिति के तत्वाधान में बी एम सी विपुल ठाकुर द्वारा खुशी एक्सप्रेस का आयोजन किया गया। रैली को चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह खुशी एक्सप्रेस, गांव-गांव, गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ साथ कोविड-19 की बूस्टर डोज के लिए भी प्रेरित करेगी। इस दौरान विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिमोडा और कवाल में स्वास्थ्य विभाग ने रैली निकाली और ग्रामीणों से बात की। बीपीएम शाह फैसल, बीसीपीएम इजहार अली, कावेद्र पटेल एच ई ओ ने कव्वाल, पिमोडा मे घर घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा विरोधी परिवार को टीकाकरण कराया और भविष्य के लिए सहयोग की अपील की। बीसीपीएम इजहार अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर दोनों गांव में तीन तीन परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। बीसीपीएम इजहार अली ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम 24 मार्च तक ब्लॉक के अन्य गांव में भी है चलाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह, नंद किशोर, मोबिलाइजेशन मित्र पूजा,अनुराधा एवं महिला डॉक्टर अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।