प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है। दरअसल, 2 साल बाद के मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के शुरुआत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिला है। अब फिल लोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार ने भी लोगों से अपील की है की कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग जागरूक हो और सतर्क रहें।
संगम नगरी प्रयाग राज की बात करें तो जिले में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 4 नए मरीज सामने आए हैं। ऐसे में प्रयागराज के लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि 2020 और 21 में अप्रैल और मई का ही वह महीना था जब श्मशान घाट पर लाशों का अंबार देखने को मिला था। प्रयागराज के कई इलाकों में लोग जागरूक नजर आ रहे हैं अप्रैल महीने की शुरुआत से ही लोग भीड़ भाड़ इलाकों में मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं इसके साथ ही जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन कि सभी डोज नहीं लगाई है वह भी अब जागरूक नजर आ रहे हैं और वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं।
संगम नगरी के लोगों ने बताया कि 2 साल पहले जिस तरीके से कोरोना महामारी ने जीवन को प्रभावित किया था उसी को याद करते हुए लोग एक बार फिर सहम गए हैं। व्यापारी शशि कांत तिवारी का कहना है कि 2 साल का मंजर वह अभी तक भूले नहीं है। ऐसे में जैसे ही यह सूचना मिली कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर फिर बढ़ने लगा है तो वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं । पेशे से बुक स्टॉल के मालिक शशि कांत तिवारी का यह भी मानना है कि लोगों की लापरवाही से ही कोरोना लौट सकता है । ऐसे में लोग लापरवाही बिल्कुल ना करें क्योंकि 2 साल पहले भी अप्रैल का ही वह महीना था जब कोरोना ने पूरे देश और विश्व में तबाही मचाई थी।
उधर स्थानीय निवासी रंजीत का कहना है कि जब भी वह सार्वजनिक जगहों पर निकलते हैं जहां पर भारी भीड़ रहती है वहां पर वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर लोगों ने कोरना वैक्सीन लगवाई हुई है लेकिन फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि लोगों का यह डर लाजमी भी है क्योंकि 2020 और 21 में अप्रैल महीने में ही कोरोना चरम पर था और देश के कोने कोने में लोग इस बीमारी से पीड़ित थे। रोजगार से लेकर के जान हानि तक लोगों ने उस मंजर को देखा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर लोगो की लापरवाही कोरोना को दावत दे सकती है।