ठंढ के बढ़ते प्रभाव के साथ कोरोना के मामलों में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 26 दिसंबर तक भारत में कुल 109 JN.1 COVID वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

भारत में पाए गए जेएन1 (JN.1) के मामलों में गुजरात से 36 मामले, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान भारत में एक दिन में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 4093 हो गए हैं। इस दौरान 3 संक्रमितों की मौत भी हुई है। मरने वालों में से 2 कर्नाटक के और एक गुजरात के मरीज शामिल हैं। इस नए वैरिएंट का पहला केस केरल में 79 साल की महिला में मिला था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 वैरिएंट जो ओमीक्रॉन वायरस का वंशज है को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि, वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर JN.1 का ओवरऑल रिस्क कम है।

विशेषज्ञों ने जहां खांसी, सर्दी, गले में दर्द, सिरदर्द, दस्त और हल्की सांस फूलने जैसे लक्षणों पर ध्यान देने और एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस समय घबराने की जरूरत नहीं है। एम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रणदीप गुलेरिया के अनुसार, जेएन.1 अधिक संक्रामक है लेकिन यह गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights