सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। देहात कोतवाली अंतर्गत का यह मामला 27/8/20024 का है।जहाँ वादी हर्ष कुमार पुत्र ऋषिपाल नि० ग्राम रमजानपुरा थाना को० देहात जनपद सहारनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर बाबत अभियुक्त गण द्वारा आपस में झगडा करना व एक दुसरे पक्ष पर गोली चलाना जिसमे एक गोली वादी के चचेरे भाई अमन उर्फ साहिल पुत्र नरेश नि० ग्राम रमजानपुरा थाना को० देहात जनपद सहारनपुर के दाये पैर में लग जाने के सम्बन्ध में थाना को० देहात पर बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट मामला पंजीकृत किया गया था। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना के खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश दिये गये थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना को० देहात पर एक टीम गठित की गयी थी। मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त गण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, एक अभियुक्त अभि ० विकास उर्फ विक्की पुत्र ओमीचन्द निवासी ग्राम टोपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर पूर्व से जेल में निरुध्द था। जेल में निरुध्द अभियुक्त विकाश उर्फ विक्की उपरोक्त को मा० न्यायालय से आदेश प्राप्त कर शुक्रवार को पीसीआर रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार0.315 बोर व 01 खोखा कार0.315 बोर अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पीसीआर पर लाने वाली पलिस टीम में उ0नि0 अजयपाल सिंह,उ0नि0 अभिषेक कुशवाह ,है0का0 कपिल राणा, का0 अमित कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर रहे।