पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में अपनी सांसदी गंवा चुकी तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को महुआ मोइत्रा से कैश फॉर क्वेरी मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि ईडी ने 19 फरवरी को उन्हें पेश होने के लिए समन जारी किया था। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में अनियमितताओं के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के प्रावधानों के तहत मोइत्रा का बयान दर्ज कर सकती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को विदेशी निवेशों से संबंधित दस्तावेजों के साथ दिल्ली में एजेंसी के मुख्यालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। इस दौरान जांच अधिकारी मामले से संबंधित सवालों पर उनका बयान दर्ज करेंगे।

CBI द्वारा TMC नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल के निर्देश पर जांच की जा रही है। महुआ मोइत्रा ने सवाल के बदले पैसे लेने के मामले में सीबीआई के प्रश्नों का जवाब दे दिया है। इस संदर्भ में, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अदाणी समूह और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए सांसद दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर उपहार के बदले लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights