उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
हादसा बुलंदशहर-जहांगीराबाद मार्ग पर रोडा इंटर कॉलेज के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की तड़के लगभग साढ़े तीन बजे जहांगीराबाद मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज रोड के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें पंजाब के मोडा भट्टी स्थित ईंट-भट्टा से मजदूरी कर कैंटर में सवार होकर वापस गांव आ रहे थे। आते समय हादसे का शिकार हो गए और इस हादसे में शाहजहांपुर के मीयापुर सिंधोली निवासी रवि (25) पुत्र उमेश, शिवदेई पत्नी लल्लू और कैंटर चालक की मौत हो गई। चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे की जांच अभी भी जारी
हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया और उनके परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार नींद आने के कारण हादसा हुआ है। हाइसे वाली जगह सड़क पर ब्रेकर बना है। आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगाए और पीछे चल रहा कैंटर ट्रक में घुस गया। फिलहाल, अभी जांच जारी है।
