उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा सामने आया है। यहां MI-17 एयरक्राफ्ट जोकि एक हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके ले जा रहा था, वो हादसे का शिकार हो गया है। हेलीकॉप्टर के अधिक वजन के कारण MI-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर को बीच में ड्रॉप करना पड़ा। जिसके चलते हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
दरअसल जिस हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके ले जा जाया जा रहा था, उसकी मरम्मत होनी थी, लेकिन यह केदारनाथ में क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर को 24 मई 2024 को तकनीकी खामी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। जिसके बाद इसे एयरलिफ्ट करके रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर को शनिवार को गौचर एयरस्ट्रिप से एमआई-17 एयरक्राफ्ट की मदद से ले जाने की योजना थी। लेकिन एयरक्राफ्ट ने हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के दबाव के चलते अपना संतुलन खोना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास ड्रॉप करना पड़ा। इस हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या लगेज नहीं था। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुंची। टीम हालात की जांच कर रही है।