दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की। जमानत पर छूटने के बाद पहली बार लखनऊ आए अरविंद केजरीवाल ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से 10 बजे मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ आप यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहे। अखिलेश से मुलाकात कर उन्होंने साझा प्रेस कान्फ्रेंस भी की। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद सपा के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साझा प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यूपी के सभी मतदाताओं से अपील करने आया हूं। इंडिया गठबंधन के पक्ष से 4 मुद्दे रखूंगा। मोदी जी अपने लिए नहीं अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। योगी को 3 महीने में सीएम पद से हटा देंगे। SC-ST-OBC आरक्षण हटा दिया जाएगा और 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।