उत्तर प्रदेश के हाथरस में मरे गए लोगों के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आवाज उठाई है। दरअसल हाथरस में मारे गए 121 लोगों को लेकर अठावले ने बयान दिया है। उनका कहना है कि स्वयंभू संत सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद देनी चाहिए। साथ ही अठावले ने यह भी कहा कि पीड़ितों के प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नौकरी दी जानी चाहिए।दरअसल बीते मंगलवार को हाथरस का दौरा करने के बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष ने बताया- हाथरस में मैंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की, श्रद्धांजलि दी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। हमारी पार्टी की मांग है कि पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। अठावले ने कहा, “हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों को आयोजक बाबा को आर्थिक मदद देनी चाहिए। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह हाथरस कांड के 121 पीड़ितों के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे।