सहारनपुर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा कुतुबशेर थाना प्रभारी चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.11.2023 को अभियुक्त अश्वनी पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला जाटवनगर धर्मशाला के पास थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को रत्नाखेडी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०सं० 323/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय
न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण:-
पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं नशे का आदी हूँ तथा पैसा कमाने के लिये लिये चोरी छिपे नशा
सामग्री बेचने का काम करता हूँ आज मैं चरस बेचने निकला था कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर
2- उ0नि0 अजब सिंह थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर
3- का0 राजन थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर
4. का0 गोपाल थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर