किसान आंदोलन को देखते हुए एनसीआर और हरियाणा पंजाब से सटे यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर की सीमाओं पर पहरा बढ़ा दिया गया है। यहा सभी वाहनों और विशेष रूप से ट्रैक्टर ट्रालियों की जांच की जा रही है। आशंका है कि किसान यूपी के रास्ते भी दिल्ली एनसीआर की ओर कूच कर सकते हैं।