जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में वीरवार सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली जिसमें सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। किश्तवाड़ के सिंधपोरा छत्रु में सुबह करीब 7 बजे से चल रही इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। अभी मिली रिपोर्ट के अनुसार यहां आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है। ऑप्रेशन ‘ तृष्णा’ के तहत इलाके में सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।
सेना की पैरा स्पैशल फोर्सेज, 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7वीं असम राइफल्स और एस.ओ.जी. किश्तवाड़ की संयुक्त टीम ने सिंघपोरा के जंगलों में पुख्ता सूचना के आधार पर आतंकवादियों की तलाश में सर्च आप्रेशन चलाया हुआ था। इस दौरान आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
सेना की वाइट नाइट कोर के अनुसार मुठभेड़ के चलते अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि 2 से 3 आतंकी संभवत: सैफुल्ला सहित अब भी इलाके में हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा बलों ने सर्च आप्रेशन जारी रखा हुआ है।
यह आप्रेशन ऐसे समय में हुआ है जब गत सप्ताह पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। उनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, अमीर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई थी। इससे पहले शोपियां के जीनपथेर केलर इलाके में लश्कर-ए-तोयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।