उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार की कार पेड़ से टकरा गई। फिर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसमें सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों दोस्त बटेश्वर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे।
यह हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के बाह इलाके के बिजकौली में हुआ। बताया जा रहा है की मूल रूप से बसौनी के पूरा नीमडाडा के रहने वाले 22 वर्षीय सूरज 30 वर्षी श्याम सुंदर और 26 वर्षीय विपिन नामक तीन दोस्त सोमवार को बटेश्वर की तरफ गए थे।
तीनों दोस्त सोमवार रात करीब 10:00 बजे बटेश्वर की तरफ से अपने घर वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शनों द्वारा बताया गया कि कार सवार तीनों दोस्त तेज रफ्तार में कार लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उनके सामने एक गाय आ गई।
कार की रफ्तार अधिक थी और सामने अचानक गाय आ जाने के चलते गाड़ी चला रहे युवक ने कार को अचानक घुमा दिया जिससे कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागते दौड़ते मौके पर पहुंचे। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सभी को बाह में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद उनके पास से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान करते हुए पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई है। सूचना देने के बाद पुलिस ने उनकी डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया। बताया गया कि मंगलवार को उनकी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।